जिला कोविड वार रूम किया गठित
 



धौलपुर 31 मार्च। कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए लॉकडाउन एवं उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कलेक्ट्रेट धौलपुर के कमरा नंबर 51 में गठित नियंत्राण कक्ष को जिला कोविड-19 में परिवर्तित किया हैं।
गठित नियंत्राण कक्ष कोविड-19 रूम के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण मीणा मोबाइल नंबर 7976984237 तथा अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा 9680697887, सहप्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी भूपेश गर्ग मोबाइल नंबर 9529021174 होंगे, जिला कोविड  वार रूम का नंबर 05642-220033 व ईमेल आईडी बवतवदंबबतकीवसचनत/ हउंपस.बवउ होगी यह 24 घंटे संचालित रहेगा।
 कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्राण तथा लॉकडाउन में आने वाली समस्या  एवं अन्य जन साधारण समस्याओं से निपटने के लिए जिला कोविड रूम स्थापित किया गया है। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक ड्यूटी लगाई गई है वह प्रभारी अधिकारी और अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे।
 प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी जिसमें सुनील कुमार गुप्ता एसीएफ कार्यालय उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी धौलपुर 9588803056,गोपालकृष्ण शर्मा कृषि अधिकारी 8209022813, वीरी सिंह जिला सतत एवं साक्षरता अधिकारी         7014608501, प्रताप सिंह कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 9782697540, आकाश  शिवहरे कनिष्ठ अभियंता जेवीएनएल 9414022759, मनोज कुमार झा वरिष्ठ अध्यापक राबाउमावि 9660487995, दुर्गा प्रसाद शर्मा व्याख्याता राउमावि फिरोजपुर 9413593266, राजेंद्र प्रसाद वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.प्रा.वि दुकापुरा 6375851044, राजेश माहेश्वरी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांडा 9887030470, अमरीश सिंह कनिष्ठ सहायक राजकीय माध्यमिक विद्यालय शेखूपुर 9784170120, द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 तक संचालित होगी जिसमें सुनील माटा उपनिदेशक पशुपालन विभाग 7014898090, रामकेश मीणा सब इंस्पेक्टर कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक 7976091221, गजेंद्र बाबू शर्मा प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग 9413040209, योगेश पचोरी कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग धौलपुर 9461625661, उमेश अग्रवाल कनिष्ठ अभियंता जीवीएनएल 7014367060, विशाल गिरी गोस्वामी व्याख्याता राउमावि करीमपुर 9461072538, अरविंद शर्मा वरिष्ठ अध्यापक और राउमावि करीमपुर 8949927940, बीरी सिंह सहायक पंचायत अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक 6376673734, नरवीर सिंह अध्यापक राज्य की बालिका माध्यमिक विद्यालय पचगांव 8949549895, रणवीर सिंह वरिष्ठ अध्यापक रामा  विद्यालय महाराजपुरा 9461639402, प्रति पारी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इसमें दयाशंकर शर्मा उप निदेशक कृषि विस्तार धौलपुर 9461540404, मुकेश गर्ग एडीपीसी संसारपुर 9351806533, पीके अग्रवाल वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालन विभाग धौलपुर 978540 5876, रामअवतार कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग धौलपुर 9414863426, मुकेश कुमार मित्तल व्याख्याता राउमावि तलावली 9413415671, जगपाल सिंह ठाकुर वरिष्ठ अध्यापक राउमावि तगावली 9887162125, अरविंद कुमार अध्यापक रा उ प्रा वि लोहारी का पुरा 9462264869, संदीप कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग 7339949417, सत्येंद्र कनिष्ठ सहायक कार्यालय अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग प्रथम 7297933159 को जिला कोविड-19 कोरोनावायरस से संबंधित समस्त प्रकोष्ठ के कार्यों का पर्यवेक्षण आम नागरिकों की शिकायतों, 181 पर प्राप्त शिकायतों अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथही विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेगा एवं वर्तमान स्थिति के आकलन के बारे में अवगत कराएगा साथ ही जिला कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी स्टेट बार उनसे संपर्क समन्वय बनाए रखेंगे तथा स्टेट बार रूम को वांछित सूचना प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।