प्रतिचक्रवात के कारण बूंदाबांदी, तापमान घटने से सर्दी, खांसी और बुखार के राेगी बढ़ेंगे
संक्रमण के साथ माैसम की जुगलबंदी.. / प्रतिचक्रवात के कारण बूंदाबांदी, तापमान घटने से सर्दी, खांसी और बुखार के राेगी बढ़ेंगे

 


" alt="" aria-hidden="true" /> ग्वालियर. मौसम की मार से लोग बीमार हो रहे हैं। फरवरी से लेकर अब तक हर सप्ताह बादल छाने  के साथ बूंदाबांदी हो रही है। गर्मी के साथ अचानक मौसम ठंडा होने से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों को कोरोना वायरस फैलने का भय सता रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव होने से मौसमी बीमारी आती हैं। सर्दी-जुकाम होने का मतलब  कोरोना वायरस होना न समझें। सोमवार को दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल गया। दोपहर 4 बजे के दौरान बूंदाबांदी हुई। इससे पहले मौसम में गर्माहट थी। वहीं बूंदाबांदी होने के बाद मौसम में ठंडक आ गई। इस तरह का मौसम बदलने से लोग वायरल फीवर का शिकार होंगे। मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे राजस्थान के ऊपर प्रतिचक्रवात बना है, जिसके चलते सोमवार को बूंदाबांदी हुई है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के ऊपर प्रतिचक्रवात बना है, जिसके चलते बूंदाबांदी हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे।
 
बूंदाबांदी के चलते फिर लुढ़का दिन का पारा
बूंदाबांदी के चलते सोमवार को फिर से दिन और रात का पारा लुढ़क गया। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री बढ़त के साथ 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 17.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 67 फीसदी रही। यह सामान्य से 25 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 51 फीसदी रही। यह सामान्य से 31 फीसदी अधिक रही।